ca banne ke liye kya padhe: CA का मतलब चार्टर्ड अकाउंटेंट(सनदी लेखाकार) होता है सरल भाषा मे कहे तो जिसमे आपको हिसाब किताब के बारे मे सिखाया जाता है CA का कम लोगो को फाइनेंसियल एडवाइस देना बिज़नस अकाउंटेंट टैक्स इत्यादि के बारे मे पढ़ाया जाता है जिससे आप बैंकिंग अकौंटिंग या टैक्स के जाब आसानी से कर सकते है साथ ही हम इस post मे आपको बताएँगे की CA बनने के लिए क्या पढ़ें।
Table of Contents
CA (Chartered Accountant) “सनदी लेखाकार” क्या होता है?
भारत में सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानित करियर विकल्पों में से एक CA (Chartered Accountant) बनना है। CA एक पेशेवर व्यक्ति होता है जिसके कार्य क्षेत्र में फाइनेशियल लेखा-जोखा तैयार करना, लेखांकन, वित्तीय सलाह देना, वित्तीय प्रबंधन, और टैक्स भुगतान का भी हिसाब-किताब जैसे कार्य शामिल होते हैं। CA बनने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित की जाने वाली 4 इस्तरीय परीक्षाओं को पास करना होता है।
CA बनने के लिए क्या पढ़ें-
- Accounting (लेखांकन)
- Finance (वित्तीय प्रबंधन)
- Cost and Management Accounting (लागत और प्रबंधन लेखांकन)
- Economics (अर्थशास्त्र)
- cellular methods (कोषिकीय विधियाँ)
- Taxation (कर लगाना)
- Business Laws (व्यापार कानून)
CA कैसे बने?
ca बनने के लिए क्या पढ़े? CA बनाने से पहले हम कुछ सवाले के जवाब जन लेते है जो आपके मन मे अवस्य होंगे । क्या 12 आर्ट के स्टूडेंट CA कर सकते है ये एक बहोत कॉमन सवाल है जो हर आर्ट स्टूडेंट के मन मे होता है अगर उन्हे चार्टेड अकाउंट की पढ़ाई करनी है तो इसका जवाब है हा आप आर्ट के साथ भी CA के इण्ट्रेंस एक्जाम दे सकते हो और सीए बन सकते हो।
बल्कि किसी भी streem के student CA का एक्जाम दे सकते है लेकिन मैं कहूँगा की अगर आपको CA बनाना है तो आप 10 के बाद कॉमर्स सब्जेक्ट ही ले आपको CA बनाने मे काफी लाभ होगा।
CA बनाने की लिए योग्यता कितनी होनी चाहिए?
CA Entrance exam के लिए आप 10 पास करने के बाद apply कर सकते है लेकिन exam आपको 12 के बाद ही देना होगा art,commerce, science streem के विद्यार्थी exam को दे सकते है। CA exam के लिए आपको किसी भी Presenteg (प्रतिशत) की जरूरत नहीं है बस आप 12 पास होनी चाहिए।
CA बनाने के लिए उम्र सीमा कितने होनी कहिए ?
दोस्तो अगर आपके मन मे भी यह प्रश्न है की CA बनाने के लिए उम्र सीमा कितनी होनि चाहिए तो हम आपको बता दे की CA बनाने के लिए कोई निश्चित आयु सीमा नहीं होती है।
CA बनाने मे कितना समय लगता है?
अगर आपकी उम्र 21 वर्ष है और आपने 12 पास कर ली है तो आप CA बनाने लिए eligible हो जाते है।
यदि आप CA 12 के बाद करते है तो आप 5 सालो मे CA बन सकते है। इसमे 12 class मे 1 साल, CA Foundetion परीक्षा मे 1 साल, सीए Intermediate परीक्षा मे 2 साल, Articleship Training मे 3 साल, और अंत मे CA Final परीक्षा मे 1 साल का समय लगता है। लेकिन अगर आप इस कोर्स को अपनी ग्रेजुएशन(Graduation) पूरी कने बाद करते हो तो आपको इसमे 3 साल का समय लगता है। ।CA बनने के लिए क्या पढ़ें।
CA के कोर्स की फीस?
अगर बात की जाए की CA करने मे कितना खर्च है तो आपको बता दे की CA Foundation Intermediate और Final कोर्स के फीस लगभग 1,90,000 रुपये लगते है।
CA Foundation Exam कितनी नंबर का होता है?
CA Foundation entrance Exam का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. यह परीक्षा एक बार मई महीने में आयोजित की जाती है और दूसरी बार नवंबर महीने में। फाउंडेशन एग्जाम में कुल 4 पेपर होते हैं. जिसमें दो सब्जेक्टिव और दो ऑब्जेक्टिव होते हैं। यह परीक्षा 400 नंबर की होती है. फाउंडेशन एग्जाम में पास होने के लिए कम से कम 50 फीसदी यानी 400 में से 200 मार्क्स लाने जरूरी हैं। साथ में प्रत्येक विषय में कम से कम 40 फीसदी मार्क्स होने चाहिए।
CA बनाने की प्रकिया
हमने आपको बता दिए है की ca बनने के लिए क्या पढ़े, अब चलिए इस प्रक्रिया को जान लेते है ।
- step 1- foundation course exam के लिए registration करे। यह एक प्रकार का entry level test होता है जो हर साल होता है। Registration करने के लिए आप इसके official website The Institute Of Chartered Accountants Of India पर जाए।
- step 2- CA foundation test Clear करे। इस test मे आपसे Accounting, mercantile Laws, general economics, general English, quantitative aptitude आदि के प्रश्न पूछे जाएंगे।
- step 3- Intermediate course के लिए Registration करे और इसे क्लियर करे। इंटर्मीडियट course जिसे हम IPCC भी कहते है जिसका full form “Integrated Professional Competence Course” होता है।इसके अलावा एक Direct Entry रूट भी है जो Graduation OR Post Graduation मे Commerce Streem के 55% के साथ या फिर दूसरे Subject मे Graduation या Post Graduation मे 60% है तो आप CA के लिए Apply कर सकते है जिससे आपको Intermediate courseक के लिए Apply करने की कोई जरुरत नहीं है।
- step 4- CA Articleship के लिए Apply करे । जैसे ही Intermediate course की पढ़ाई पूरी कर ले, सारे Exam clear कर ले इन सभी के बाद आपको तीन साल की CA की Trainings लेनी होती है जिसके बाद ही आप CA बनाने के लिए Final Exam के लिए Apply कर सकते है । final exam apply करने से पहले आप को ICITSS यानि की Advanced Integrated Course of Technology and Soft Skills को पूरा करना होगा।
- step 5- CA fainl course clear करे । जैसे ही आप CA IPCC Exam clear केआर लेते है आपको तीन साल की practical treninig के लिए apply करना होगा जिसे हम articleship भी कहते है। CA Final परीक्षा में दो समूह होते हैं:
Group 1: Advanced Accounting, Auditing and Professional Ethics
Group 2: Corporate and Economic Laws, Strategic Financial Management, Direct Tax Laws, Indirect Tax Laws
CA की सैलरी
हमने जाना ca बनने के लिए क्या पढ़े और उसकी प्रक्रिया को जान और समाज लिया , लेकिन सबसे जरूरी चीज़ बाकी है जो है सैलरी , चलो इसको भी जान लेते है ।
CA की सैलरी पूरी तरह उनके काम, अनुभव और योग्यता पर निर्भर करता है। शुरुआती CA को प्रति माह 70,000 यानि वर्ष का 7 से 8 लाख रुपये का वेतन मिल सकता है। समय बितने के साथ अनुभवी CA को प्रति माह 3 लाख तक भी जा सकती है। यानि वर्ष का लगभग 30 से 31 लाख रुपये तक मिलेगी।
CA के बाद कौन से जाब मिलेगी?
CA निम्नलिखित क्षेत्रों में जॉब कर सकते है
सरकारी क्षेत्र मे- CA सरकारी विभागों में भी काम कर सकते हैं, जैसे कि आयकर विभाग, CAG,वित्तीय परामर्श, वित्तीय लेखांकन, वित्तीय प्रबंधन, टैक्सेशन आदि।
कॉर्पोरेट क्षेत्र मे- CA विभिन्न कंपनियों में वित्त, लेखा, कर और लेखा-परीक्षा विभागों और देश-विदेश की तमाम बड़ी कंपनियों में काम कर सकते हैं।
गैर-लाभकारी क्षेत्र मे- CA गैर-लाभकारी संगठनों में भी काम कर सकते हैं, जैसे कि NGO, trusts, आदि।
निजी अभ्यास क्षेत्र मे- CA अपना खुद का अभ्यास भी शुरू कर सकते हैं और लेखा-परीक्षा, कर और वित्तीय सलाहकार बन सकते हैं।
CA से संबन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न
Q.1- CA क्या होता है और इसकी जिम्मेदारिया क्या होती है?
यह वह पेशेवर व्यक्ति होता है जो वित्तीय सलाह देता है और वित्तीय रिकॉर्ड और वित्तीय प्रणाली को निरीक्षण करता है।
Q.2- CA की प्रारंभिक पढ़ाई के लिए कौन-कौन से पाठ्यक्रम उपलब्ध होते हैं?
- 1 CFI(Common Proficiency Test – CPT)- यह पाठ्यक्रम प्रारंभिक स्तर की परीक्षा है जो CA entrance exam है। इसमें Accounting, standard math, Financial Accounting and Currency के बारे में परिचिति के प्रश्न पूछे जाते हैं।
- 2 IPCC (Intermediate/Integrated Professional Competence Course)- इसमे सिर्फ एक पेपर होता है इसमें अकाउंटिंग, लेखा, कानून, निर्धारित सेवा कर, और कैसे वित्तीय प्रबंधन किया जाता है इसके बारे में पूछा जाता है।
- 3 ICFI(Final Course): इस कोर्स को पूरा करने के बाद, Student को CA की अंतिम परीक्षा के योग्य माना जाता है इसमें field of expertise, Statutory and Audited Accounts, से प्रश्न पूछे जाते है।
इसे भी पढ़े : Bharat Ka Naksha: भारत के मानचित्र (नक्शा) की सम्पूर्ण जानकारी