नाम :पद्मनाभस्वामी मंदिर(Padmanabhaswamy Temple) स्थान :केरल मूर्ति: महाविष्णु भगवान भारतीय मीडिया के मुताबिक मंदिर की 6 तिजोरिओ में लगभग 20 अरब डॉलर की संपत्ति है. इसके साथ ही विष्णु भगवान के मूर्ति की अनुमानित कीमत 500 करोड़ रुपये है.
नाम :तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati Balaji Temple) स्थान :आंध्र प्रदेश मूर्ति: श्री वेंकटेश्वर स्वामी(भगवान विष्णु के अवतार) यह भारत का दूसरा सबसे अमीर मंदिर है। इस मंदिर के पास करीब 5,300 करोड़ रुपये का, 10.3 टन सोना और 15,938 करोड़ रुपये कैश बैंकों में जमा हैं. और इसकी कुल अनुमानित संपत्ति 2.50 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
नाम : साई बाबा मंदिर (Shirdi Sai Baba Temple) स्थान :महाराष्ट्र मूर्ति: साई बाबा मीडिया के मुताबिक, इस मंदिर की अनुमानित संपत्ति 1,800 करोड़ है इसके आलावा मंदिर के पास 380 किलो सोना, 4,428 किलो चांदी भी है।
नाम : वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Temple) स्थान :जम्मू और कश्मीर मूर्ति: वैष्णो माँ यह मंदिर देवी के शक्ति पीठो में एक है ,हर साल यहां मां के दर्शन के लिए हजारों भक्त आते हैं। इस मंदिर की कुल सालाना सम्पति 500 करोड़ रुपये है
नाम : सिद्धिविनायक मंदिर (Siddhivinayak Temple) स्थान :मुंबई मूर्ति: सिद्धिविनायक इस मंदिर में आम इंसान से लेकर बड़े बड़े सेलिब्रिटी आते है माथा टेकने और मन्नत मांगने। मीडिया में मुताविक इस मंदिर की सालाना सम्पत्तिं करीब 125 करोड़ रुपये है।
नाम : स्वर्ण मंदिर(Golden Temple) स्थान : अमृतसर गुरुद्वारा: श्री हरिमन्दिर साहिब यह सिख धर्म के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है। मीडिया के मुताबिक इस मंदिर का कुल संपत्ति 90,000 करोड़ रुपए है।
नाम : मीनाक्षी मंदिर(Meenakshi Amman Temple) स्थान : तमिल नाडु मूर्ति: सुन्दरेश्वरर (शिव) एवं मीनाक्षी (पार्वती) ये भारत के सबसे बिजी मंदिरो में से है , हर रोज 20 -30 हजार लोग इस मंदिर में दर्शन करने आते है। इस मंदिर में 33000 मूर्तियां हैं और इस मंदिर की सालाना कमाई 60 करोड़ रुपए है .
नाम : सोमनाथ मंदिर स्थान : गुजरात मूर्ति: सोमनाथ (शिव) सोमनाथ मंदिर को 17 बार लुटा और तोडा गया है , फिर भी आज इसकी धरोवर सलामत है। इस मंदिर की कुल संपत्ति लगभग 90,000 करोड़ रुपये है. इसमें सोना, सोने की मूर्तियां, प्राचीन चांदी, पन्ना, हीरे और पीतल शामिल हैं.